वर्डप्रेस का इस्तेमाल करके ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट कैसे बनायें

अगर आप टेक्निकल नॉलेज नहीं रखते हैं और अगर आप ऑनलाइन कुछ बेचना चाहते हैं, तो वर्डप्रेस का इस्तेमाल करके आप अपना ऑनलाइन स्टोर बना सकते हैं। जिसमे आप अपने प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं या फिर ऑनलाइन डाउनलोड होने वाला कंटेंट जैसे की सॉन्ग्स, फोटोज, पीडीऍफ़ फाइल्स को डाउनलोड करने वाली वेबसाइट बना सकते हैं वो भी बिलकुल फ्री।

ऐसा आप कर सकते हैं फ्री वर्डप्रेस प्लगइन (WordPress Plugin) का इस्तेमाल करके जिसका नाम है वूकॉमर्स (WooCommerce) इसका इस्तेमाल करके आप कम्पलीट ऑनलाइन स्टोर (Online Store) बना सकते हैं। इसको इनस्टॉल करने के बाद आपको मिलेगी शॉपिंग कार्ट और लॉगिन, लॉगआउट पेज और आर्डर पेज यानि वो सबकुछ जो एक नॉर्मल ऑनलाइन स्टोर वेबसाइट के लिए चाहिए होता है।

woocommerce

Download WooCommerce

वूकॉमर्स प्लगइन स्क्रीनशॉट्स

woocommerce screenshot
Woocoomerce Plugin – single product view
Woocommerce Plugin
Woocommerce Plugin – Shop Page View

आप इसके सपोर्टेड एक्सटेंशन ऐड करके और भी ज्यादा अच्छी वेबसाइट बना सकते हैं बस उसके लिए आपको कुछ रुपये पेय करने पड़ेंगे।

 

अगर आप थोड़े रुपये खर्च कर सकते हैं तो आप अपने स्टोर के लिए ऑनलाइन स्टोर / ईकॉमर्स वेबसाइट (Online store/Ecommerce website) के लिए थीम्स डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसी कई वेबसाइट हैं जो वर्डप्रेस के लिए थीम्स बेचती हैं, जहा पर आपको कुछ रुपये देकर बहुत ही अट्रैक्टिव थीम्स मिल जाएँगी।

Themeforest.net (थीमफोरेस्ट) इस साइट पर आपको कई तरह की ऑनलाइन स्टोर / Ecommerce थीम्स मिल जाएँगी।

How To Convert WordPress website in online store absolutely free. Hindi Tutorial