शार्ट यूआरएल (URL) के पीछे छुपा फुल यूआरएल जाने  (Get full url from short url)

कई बार आपको ऐसे मैसेज आते होंगे या कई WhatsApp पोस्ट आती होंगी जिनमें की कोई शार्ट(Short) url भेजा जाता है और जैसे ही आप उस लिंक (Link) को ओपन (Open) करते हैं। तो कोई फेक वेबसाइट (Fake Website) या कोई सॉफ्टवेयर ऑटोमेटिक डाउनलोड (Automatic software download) होना शुरू हो जाता है, या उस वेबसाइट पर कई तरह के एड्स खुल जाते हैं जो आपका फ़ोन हैंग (Hang) कर देते है।

तब ऐसे लिंक ओपन करना बहुत रिस्की (Risky) है पर अगर वो लिंक काम का हो तो उसे ओपन करना भी जरुरी है, तो क्या किया जाये ?

तो आप इस लिंक को बिना खोले ही। चेक कर सकते हैं कि यह लिंक ट्रस्टेड (Trusted) है या नहीं या इसको आपको खोलना चाहिए या नहीं? और इसका फुल यूआरएल क्या है?

इसके लिए आपको नीचे दी गई वेबसाइट (Website) ओपन करनी है। उसमें आपको अपना शार्ट लिंक पेस्ट (Paste Short Link) करना है और यह वेबसाइट आपको बता देगी की इस लिंक के पीछे छुपा पूरा url क्या है वह वेबसाइट किस बारे में है, और वह कितनी ट्रस्टेड है।

  1. Checkshorturl.com
    इस वेबसाइट पर आपको शार्ट यूआरएल के पीछे छुपा पूरा यूआरएल तो दिखेगा ही साथ में आप कई सारे सर्च इंजन पर उस लिंक को चेक कर सकते हैं। साथ ही वेबसाइट ट्रस्ट चेक करने वाली वेबसाइट पर जाकर ये पता लगा सकते हैं की वो वेबसाइट कितनी ट्रस्टेड है।
    check short url
  2. Unfurlr
    इस वेबसाइट पर भी आपको शार्ट यूआरएल के पीछे छुपा पूरा यूआरएल तो दिखेगा ही साथ में आप उस लिंक के पीछे की वेबसाइट की रेपुटेशन चेक (Reputation Check) कर सकते हैं चाइल्ड सेफ्टी और प्राइवेसी सेफ्टी स्कोर चेक (Child safety and Privacy safety score check) कर सकते हैं।

find full url which is hidden behind tinyurl.