डोमेन नेम किसे कहते हैं

डोमेन नेम किसी भी वेबसाइट के एड्रेस को कहा जाता है जिसके द्वारा हम उस वेबसाइट तक पहुंचते हैं जैसे www.google.com एक वेब एड्रेस है इसमें Google.com डोमेन नेम है इसका इस्तेमाल करके हम गूगल की वेबसाइट को ओपन करते हैं।

सामान्य शब्दों में कहा जाए तो जैसे आप किसी के एड्रेस के द्वारा उसके घर तक पहुंचते हैं उसी प्रकार डोमेन नेम के द्वारा आप किसी वेबसाइट तक पहुंच सकते हैं।

टेक्निकल भाषा में कहा जाए तो डोमेन नेम का इस्तेमाल एक या एक से ज्यादा आईपी एड्रेस तक पहुंचने के लिए किया जाता है।

डोमेन नेम का इस्तेमाल किसी url में किसी पर्टिकुलर पेज तक पहुंचने के लिए किया जाता है।

क्योंकि इंटरनेट ip एड्रेस पर बेस्ड होता है ना की डोमेन नेम पर इसलिए हर वेब सर्वर को डोमेन नेम सिस्टम यानि कि डीएनएस (DNS) सर्वर की आवश्यकता होती है ताकि वह डोमेन नेम को ip एड्रेस में बदल सके।

हर डोमेन नेम के पीछे सफिक्स लगा होता है जो कि यह दर्शाता है कि वह डोमेन किस टॉप लेवल डोमेन (TLD) के अंतर्गत आता है जैसे कि

Com – बिजनेस वेबसाइट

Gov – गवर्नमेंट एजेंसीस यानी की सरकारी संस्थाएं

Edu – एजुकेशनल इंस्टिट्यूट की वेब साइट्स

Org – नॉन प्रॉफिट आर्गेनाईजेशन

Mil – मिलिट्री सर्विसेस

Biz – बिजनेस एजेंसी

Net – नेटवर्क आर्गेनाइजेशन

कुछ डोमेन नेम सफिक्स किसी कंट्री या देश की वेबसाइट को दर्शाते हैं जैसे की

In – इंडिया

Pk – पाकिस्तान

Ca – कैनाडा

Uk – यूनाइटेड किंगडम

Th – थाईलैंड

जरूर पढ़ें कैसे खरीदें डोमेन नेम ? डोमेन नेम चुनने में होने वाली गलतियां ?