60 फ्री उपयोगी गूगल एड्रेस या कहा जाये की 60 फ्री गूगल वेबसाइट (60 Useful Google URL’s/Sites you need to know) जो हर किसी को पता होनी चाहिये। आपने गूगल की कई सर्विसेज यूज़ की होंगी उन्ही में से कई वेबसाइट हमने यहाँ शामिल की हैं साथ ही कई नयी गूगल वेबसाइट भी हमने इस आर्टिकल में शामिल की हैं। 

ये 60 उपयोगी गूगल वेबसाइट कभी न कभी हम सबके काम आती हैं तो हमने यहाँ सभी जरुरी गूगल सर्विसेज के लिंक दिए हैं जोकि आपको याद होने चाहिये ताकि आप सीधे ही गूगल सर्विस तक पहुंच सकें। ये सिर्फ आपका वक्त ही नहीं बचाएगी बल्कि आपकी प्रोडक्टिविटी भी अच्छी करेगी।

तो आइए शुरू करते हैं –

60 उपयोगी गूगल वेबसाइट यूआरएल और सर्विस

1. Google Password manager

गूगल पासवर्ड मैनेजर वेबसाइट पर जाकर आप अपने एंड्राइड डिवाइस और लैपटॉप के क्रोम ब्राउज़र में किसी भी वेबसाइट के लिए आपके द्वारा सेव किये गए पासवर्ड को देखा जा सकता है। पर इसके लिए आपकी गूगल आईडी से गूगल क्रोम में Sign-In करना जरुरी है।

passwords.google.com

2. Google Ads 

इस लिंक पर जाकर आप अपनी प्रेफरेन्सेस (prefrences) के हिसाब से किसी भी वेबसाइट पर शो होने वाले विज्ञापनों को आपकी उम्र, जेंडर और किसी खास टॉपिक के हिसाब से सेट कर सकते हैं। 

www.google.com/settings/ads

3. Download All Google Account Backup

इस लिंक का इस्तेमाल करके आप अपने गूगल आकउंट का पूरा डाटा एक साथ डाउनलोड कर सकते हो। आपका अकाउंट कितनी भी अलग अलग गूगल सर्विसेज के साथ एसोसिएटेड हो आप सिर्फ एक क्लिक में ही अपने सभी गूगल सर्विसेज जैसे  – गूगल ड्राइव, जीमेल, गूगल फोटोज, बुकमार्क्स, एडसेंसे और भी बहुत सी सेवाओं का डाटा डाउनलोड करके अपने पास भी ऑफलाइन बैकअप रख सकते हैं। या चाहें तो किसी भी अन्य ऑनलाइन स्टोरेज, ड्राइव या क्लाउड पर सेव रख सकते हैं।

www.google.com/takeout

4. Claim your Data

अगर आप एक डेवलपर हैं, यूट्यूब के लिए वीडियो बनाते हैं, एप्लीकेशन क्रिएटर हैं या ब्लॉग लिखते हैं और आपका कंटेंट कोई चुरा ले और आपने नाम से पब्लिश करदे तो ये किसी के लिए भी चिंता का विषय होता है ऐसे में आप निचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल करके अपनी कमप्लेंट गूगल तक पंहुचा सकते हैं ताकि गूगल अपने किसी भी प्लेटफार्म पर उपलब्ध इस तरह के कंटेंट को हटा सके।

साथ ही अगर आप सिर्फ एक वेबसर्फर हैं और आपको कोई गलत एप्प या वीडियो या किसी भी तरह का हार्मफुल कंटेंट गूगल के किसी भी प्लेटफार्म पर नज़र आता है तो आप उसकी भी कंप्लेन फाइल कर सकते हैं।

support.google.com/legal

5. Google Maps Timline Secret Tracking

इस लिंक का इस्तेमाल करके आप होने एंड्राइड मोबाइल की गूगल मैप्स टाइम लाइन चेक कर सकते हैं इस वेबसाइट पर डे बाय डे की एक्टिविटी आप गूगल मैप्स पर ट्रैक कर सकते हैं की किस डेट को आपका मोबाइल या यूँ कहा जाये की आप कहाँ पर थे उसके बाद कहाँ-कहाँ गए। आप अपनी पूरी एक्टिविटी गूगल मैप्स पर ट्रैक कर सकते हैं। और अगर चाहें तो मैप्स ट्रैकिंग को डिलीट भी कर सकते हैं। ये चेक करने के लिए आपको आपके एंड्राइड डिवाइस में यूज़ की गयी गूगल आईडी का प्रयोग करना होगा।

google.com/maps/timeline

6. Google History (Search, Voice-Audio, Youtube Search and Watch history)

निचे दिए गए लिंक्स का प्रयोग करके आप अपने गूगल अकाउंट लॉगिन करने के बाद गूगल पर किये गए सर्च की हिस्ट्री चेक कर सकते हैं की किस दिन या किस तारिक को आपने क्या सर्च किया था साथ ही वॉइस सर्च का डाटा भी आप यहाँ चेक कर सकते हैं। साथ ही यूट्यूब पर किये गए सर्च और देखि गयी वीडियो का डाटा भी आप यहाँ चेक कर सकते हैं साथ ही हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं और पॉज कर सकते हैं ताकि आगे गूगल आपका सर्च किया जाने वाला डाटा स्टोर न करे।

history.google.com (Google searches)
history.google.com/history/audio (Voice searches)
youtube.com/feed/history (YouTube searches and watched videos)

7. Android Device Manager

इस लिंक का इस्तेमाल करके आप अपने एंड्राइड डिवाइस की कर्रेंट लोकेशन ट्रेस कर सकते हैं साथ ही मोबाइल को जोर से रिंग करने के लिए इंस्ट्रक्शन भेज सकते हैं और मोबाइल खो जाने या चोरी हो जाने की कंडीशन में मोबाइल का सारा डाटा भी डिलीट कर सकते हैं।

google.com/android/devicemanager

8. Google Documents (Docs)

इस वेबसाइट पर जाकर आप डाक्यूमेंट्स फाइल क्रिएट कर सकते हैं साथ ही आपकी सभी डाक्यूमेंट्स फाइल जोकि गूगल ड्राइव में अलग-अलग फोल्डर में सेव हों उनको एक ही जगह चेक, क्रिएट, डाउनलोड और एडिट कर सकते हैं।

docs.google.com

9. Google Flights

गूगल फ्लाइट्स का इस्तेमाल करके आप किसी भी एयरपोर्ट से उड़ने वाली फ्लाइट्स का टाइम, प्राइस, स्टॉप्स और कर्रेंट स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं। साथ ही आप फ्लाइट्स का प्राइस अलर्टस भी लगा सकते हैं ताकि जैसे ही किसी भी एयरलाइन के प्राइस ड्राप हों तो आपको ईमेल अलर्ट मिल जाये। 

www.google.co.in/flights

10. Google Translator

गूगल ट्रांसलेटर एक बहुत ही उपयोगी ऑनलाइन टूल है जिसका इस्तेमाल करके आप देश-विदेश में बोले जाने वाली बहुत सारी भाषाओँ को अपनी मनपसंद भाषा में कन्वर्ट कर सकते हैं।

Translate.google.com

11. Google Accounts

इस लिंक का यूज़ करके आप अपने गूगल एकाउंट को मैनेज कर सकते हैं आप अपनी पर्सनल अकाउंट डिटेल्स और अपना पासवर्ड चेंज कर सकते हैं टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन और ऑफ कर सकते हैं। साथ ही बहुत सी और सेटिंग्स भी यहाँ आपको मिलेंगी।

Accounts.google.com

12. Google Developer

इस वेबसाइट को गूगल ने डेवेलपर्स को ध्यान में रखकर बनाया है। यहाँ पर वेबसाइट और एंड्राइड डेवेलपर्स के लिए कई फ्री टूल्स दिए गए हैं।

Developers.google.com

13. Google Analytics

ये फ्री टूल भी वेब और ऍप डेवेलपर्स के ही काम का है ये टूल आपकी वेबसाइट या एप्लीकेशन पर आने वाले ट्रैफिक या कहा जाये की आने वाले नए व पुराने कस्टमर्स को ट्रैक करता है और आपको रियल टाइम ट्रैफिक और पेज व्यूज दिखाता है। इसको एक्टिवेट करने के लिए आपको एक कोड अपनी वेबसाइट या ऍप में इम्प्लीमेंट करना पड़ता है।

Analytics.google.com

14. Google Adsense

ये टूल वेबसाइट, ब्लॉग या यूट्यूब पर कंटेंट क्रिएट करने वालों को अपने कंटेंट पर विज्ञापन लगाने की सुविधा देता है ताकि कंटेंट क्रिएटर्स अपने कंटेंट को बना कर इनकम जेनेरेट कर सकें।

google.com/adsense

15. Google Alerts

गूगल अलर्टस का इस्तेमाल करके आप किसी भी प्रोडक्ट, सर्विस, सेलिब्रिटी , ब्रांड्स, कंपनी और किसी भी टॉपिक को लेकर अलर्टस क्रिएट कर सकते हैं ताकि जब भी उस टॉपिक से रिलेटेड कोई भी न्यूज़ और आर्टिकल गूगल पर पब्लिश हो तो आपको उससे रिलेटेड अलर्टस आपकी ईमेल पर मिल जाये। 

www.google.com/alerts

16. Google Link Shortener

Bitly.com जैसी लिंक शॉर्टनर सर्विस यानि किसी भी बड़े लिंक को शार्ट या छोटा करने की सुविधा गूगल भी देता है ऐसे लिंक आप किसी भी सोशल साइट्स फेसबुक और ट्विटर पर इजीली किसी के भी साथ शेयर कर सकते हैं, साथ ही आप क्रिएट किये गए शोर्टलिंक पर हुए क्लिक्स भी काउंट कर सकते हैं।

Goo.gl

17. Google contacts

आपके एंड्राइड डिवाइस में सेव किये गए मोबाइल कॉन्टेक्ट्स को आप इस लिंक का इस्तेमाल करके देख और एडिट कर सकते हैं साथ ही कॉन्टेक्ट्स को किसी भी डिवाइस के लिए एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं।

www.google.com/contacts और Contacts.google.com

18. Google Dashboard

इस लिंक का प्रयोग करके आप अपने गूगल एकाउंट्स के डैशबोर्ड पर जा सकते हैं जहाँ आप देख सकते हैं कि आपका गूगल एकाउंट और किस गूगल सर्विस के साथ कनेक्टेड है साथ भी और भी बहुत सी जरुरी जानकारी आपको यहाँ पर मिलेगी।

google.com/dashboard

19. Google News

गूगल न्यूज़ वेबसाइट पर जाकर आप सभी बड़े न्यूज़ पब्लिशर की न्यूज़ फीड्स देख सकते हैं जहाँ पर आपको कई रीजनल और इंटरनेशनल लैंग्वेज में आपको जरुरी न्यूज़ मिल जाएँगी। ये सेर्विस बिना किसी लॉगिन के सबके लिए उपलब्ध है।

News.google.com

20. Google Activity Control

यहाँ पर भी आप अपने गूगल सर्च, गूगल वॉइस सर्च और यूट्यूब सर्च और यूट्यूब वीडियो वॉच हिस्ट्री पॉज और शुरू कर सकते हैं। साथ ही यहाँ वेब, एप्प और आपके एंड्राइड डिवाइस की सारी एक्टिविटी आप चेक कर सकते हैं। आपके मोबाइल की डेली एक्टिविटी, कब आपने कौन सी एप्लीकेशन ओपन की डिलीट की इनस्टॉल की ये सब आपको यहाँ मिलेगी आप एक्टिविटी यहाँ पर मैनेज कर सकते हैं।

myaccount.google.com/activitycontrols

21. Google Photos

गूगल फोटो पर आप अपने एंड्राइड डिवाइस की फोटो को सिंक कर सकते हैं साथ ही नयी फोटो अपलोड कर सकते हैं ताकि उनका ऑनलाइन बैकअप रखा जा सके, साथ ही किसी के साथ कोई भी पर्टिकुलर एल्बम या फोटो शेयर कर सकते हैं। आपके गूगल प्लस और यूट्यूब पर अपलोड की गयी चैनल आर्ट के फोटो भी यहीं पर स्टोर होते हैं।

Photos.google.com और google.com/photos

22. Google Webmasters

ये वेबसाइट डेवेलपर्स के लिए हैं, नयी वेबसाइट या ब्लॉग क्रिएट करने के बाद गूगल सर्च पर सबमिट करने के लिए आपको गूगल वेबमास्टर पर ही वेबसाइट को गूगल पर इंडेक्स करने के लिए आपको नया ब्लॉग या वेबसाइट यहाँ जाकर सबमिट करनी होती है।

google.com/webmasters

23. Google Plus

आप इस लिंक का इस्तेमाल करके गूगल प्लस आईडी क्रिएट और एक्सेस कर सकते हैं। इसके लिए प्ले स्टोर पर मोबाइल एप्प भी उपलब्ध है।

Plus.google.com

24. Google Slides

गूगल स्लाइड् का यूज़ करके आप पीपीटी प्रेज़न्टेशन तैयार कर सकते हैं, इस लिंक का इस्तेमाल करके आप गूगल ड्राइव में जाये बिना डायरेक्ट गूगल स्लाइड्स एक्सेस कर सकते हैं। इसके लिए प्ले स्टोर पर मोबाइल एप्प भी उपलब्ध है। इसके लिए प्ले स्टोर पर मोबाइल एप्प भी उपलब्ध है।

Slides.google.com

25. Google Keep formerly known as “Google Notes”

गूगल नोट्स को रिप्लेस करके गूगल कीप को लाया गया था जहाँ आप याद रखने वाली चीजों के नोट्स क्रिएट कर सकते हैं साथ ही चेकलिस्ट भी क्रिएट की जा सकती है। इसके लिए प्ले स्टोर पर मोबाइल एप्प भी उपलब्ध है। इसके लिए प्ले स्टोर पर मोबाइल एप्प भी उपलब्ध है।

Keep.google.com

26. Google Drive

गूगल ड्राइव में आप अपना जरुरी डाटा जिसका आप बैकअप रखना चाहते हैं गूगल ड्राइव पर अपलोड करके सेव रख सकते हैं, ताकि आप जरुरत पड़ने पर ऑनलाइन किसी भी लोकेशन पर गूगल ड्राइव का डाटा एक्सेस कर सकें।ये स्पेस लिमिटेड है तो सिर्फ जरुरी चीजें ही ड्राइव पर अपलोड करें। जीमेल, गूगल ड्राइव और गूगल फोटोज को मिलाकर आपको टोटल 15 जीबी का ऑनलाइन स्पेस मिलता है तो सोच समझकर इसका इस्तेमाल करें साथ ही जरुरत पड़ने पर आप ड्राइव स्पेस बढ़ा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको गूगल को पे करना होगा तो ये सेवा 15 जीबी तक ही फ्री है। इसके लिए प्ले स्टोर पर मोबाइल एप्प भी उपलब्ध है।

Drive.google.com और www.google.com/drive

27. Google Sheets or known as Google Spreadsheets

ये गूगल के द्वारा ऑनलाइन उपलब्ध कराया जा रहा माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का ही वेब स्वरूप है। इस लिंक का इस्तेमाल करके आप सभी गूगल ड्राइव पर सेव गूगल शीट्स को एक ही जगह एक्सेस कर सकते हैं। इसके लिए प्ले स्टोर पर मोबाइल एप्प भी उपलब्ध है।

Sheets.google.com

28.  See Moon pics

नासा के द्वारा जारी चाँद की ली गयी पिक्स को यहाँ जाकर आप देख सकते हैं साथ चाँद पर हुए अप्पोलो 11 जैसे मिशन की जानकारी भी आपको यहाँ मिल जाएगी।

www.google.com/moon/

29. See Mars

नासा के द्वारा जारी मंगल की अदभुत पिक्स आप यहाँ देख सकते हैं।

www.google.com/mars

30. Google Books

गूगल बुक्स पर जाकर आप किसी भी बुक की इ-कॉपी यानि पीडीऍफ़ फाइल देख और डाउनलोड कर सकते हैं। यहाँ आपको बहुत सारी फ्री और पेड (खरीदें) बुक्स मिल जाएँगी।

Books.google.com

31. Google Sites

गूगल साइट्स का उपयोग करके आप अपनी फ्री पर्सनल साइट क्रिएट कर सकते हैं। जहाँ आप अपने फ्रेंड्स और कलीग्स के साथ जरुरी इंफोरमेशन और डाक्यूमेंट्स फाइल शेयर कर सकते हैं।

Sites.google.com

32. Google Official Blog

ये गूगल का ऑफिसियल ब्लॉग है जहाँ आपको गूगल से जुडी कई नयी जानकारियां मिल जायंगी।

www.blog.google

33. Blogger

ब्लॉगर का इस्तेमाल करके आप अपनी फ्री ब्लॉग साइट क्रिएट कर सकते हैं। जहाँ पर आप अपनी पसन्द के आर्टिकल और अपना अनुभव (experience) सबके साथ शेयर कर सकते हैं। इसके लिए भी प्ले स्टोर पर मोबाइल एप्प भी उपलब्ध है।

Blogger.google.com or visit www.blogger.com

34. Quickdraw by Google

क्विक ड्रा वेबसाइट आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) का एक बेहतरीन नमूना है जहाँ २० सेकण्ड्स के अंदर आप जो भी चित्र बनाते हैं गूगल उसको ड्रा की गयी पेंटिंग को समझकर सही जवाब बताता है, ये काफी कूल वेबसाइट है जहाँ आपको बनाये गए चित्र का ज्यादातर बार सही जवाब ही मिलेगा। 

Quickdraw.withgoogle.com

35. Auto Draw

यहाँ आप खुद पेंटिंग करके ग्रीटिंग कार्ड्स क्रिएट कर सकते हैं। ये भी Artificial Intelligence पर निर्भर वेबसाइट है जहाँ आप कैसी भी पेंटिंग करें आपको आपके बनाये गए पिक्चर की सही और एकदम एक्यूरेट पिक्चर का सुझाव मिल जाता है और आप उस पिक से अपनी पिक बदल जाएगी ताकि बिना ज्यादा मेहनत के आप बेहतरीन ग्रीटिंग्स बना सकें।

www.autodraw.com

36. Google clouds

ये वेबसाइट भी वेब और एप्प डेवेलपर्स के लिए है जहाँ वेबसाइट और एप्लीकेशन क्रिएटर्स के लिए कई यूज़फुल टूल्स उपलब्ध हैं। यहाँ आपको पेड और फ्री दोनों तरह की सर्विस मिल जाएगी।

Cloud.google.com

37. Google Image search

इस लिंक का इस्तेमाल करके आप कोई भी फोटो या इमेज अपलोड करके या लिंक का इस्तेमाल करके उस फोटो की डिटेल्स या उसी तरह की सिमिलर फोटो सर्च कर सकते है।

Images.google.com

38. Google Advanced search

गूगल पर शो होने वाले रिजल्ट्स में अगर आपको सही इनफार्मेशन नहीं मिल रही है तो आप गूगल एडवांस्ड सर्च का उपयोग करके सर्च रिजल्ट्स को फ़िल्टर कर सकते हैं।

www.google.com/advanced_search

39. Play Store

यहाँ पर आपको एंड्राइड एप्प्स और गेम्स मिलती हैं जिन्हे आप इस वेबसाइट से ही अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हैं।

Play.google.com

40. Google Hangouts

गूगल हैंगआउट्स पर आप अपने फ्रेंड्स के साथ वीडियो और ऑडियो कॉल्स पर बात कर सकते हैं। जहाँ वीडियो कॉल फ्री है पर ऑडियो कॉल्स के लिए आपको पे करना होगा। इसके लिए प्ले स्टोर पर मोबाइल एप्प भी उपलब्ध है।

Hangouts.google.com

41. Google Adwords

इस सेवा का प्रयोग करके आप और कोई भी बिज़नेस फर्म गूगल और अन्य वेबसाइट पर अपने बिज़नेस के एड्स (विज्ञापन) शो कर सकते हैं। ये सर्विस यूज़ करने के लिए आपको पे नहीं करना पड़ेगा पर आपके द्वारा बनाये गए ऐड कम्पैन के लिए आपको पे करना होगा।इस साइट पर कई यूज़फुल टूल्स दिए गए हैं जो किसी भी बिज़नेस के बहुत काम आ सकते हैं यहाँ आपको कीवर्ड रिसर्च टूल मिलता है जो आपके बिज़नेस वेबसाइट के लिए सही कीवर्ड और एक्चुअल कॉम्पिटिशन शो करता है।

Adwords.google.com

42. Google Drawings

यहाँ आप ड्राइंग कर सकते हैं जिसमें माइक्रोसॉफ्ट पेंट्स की तरह ही कई टूल्स दिए गए हैं।

Drawings.google.com

43. Google Forms

गूगल फॉर्म्स का इस्तेमाल करके आप डाटा कलेक्शन फॉर्म्स और सर्वे फॉर्म्स क्रिएट कर सकते हैं। हालाँकि सर्वे करने की लिए गूगल की गूगल सर्वे जैसी पेड सर्विस भी उपलब्ध है।

www.google.com/forms

44. गूगल क्लासरूम 

गूगल क्लासरूम सर्विस टीचर्स और स्टूडेंट्स के लिए बनायीं गयी है जहाँ टीचर और स्टूडेंट्स आपस में अपना वर्क शेयर कर सकें।

Classroom.google.com

45. Google Maps

गूगल मैप्स पर आप किसी भी लोकेशन का स्ट्रीट व्यू , रूट मैप और सेटेलाइट मैप देख सकते हैं साथ ही दो लोकेशन के बीच के डिस्टेंस का पता लगा सकते हैं। अपनी करंट लोकेशन का भी पता लगा सकते हैं साथ ही कहीं भी जाने के लिए गूगल मैप का प्रयोग रास्ता जानने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए प्ले स्टोर पर मोबाइल एप्प भी उपलब्ध है।

maps.google.com और www.google.co.in/maps

46. Google trends

गूगल ट्रेंड्स पर आपको हर साल, महीने, देश, और टॉपिक से रिलेटेड टॉप और ट्रेंडिंग सर्च के बारे में पता चलता है। तो डेली ट्रेंडिंग टॉपिक्स चेक करने के लिए आप गूगल ट्रेंड्स का यूज़ कर सकते हैं।

Trends.google.com और  google.com/trends

47. Google Business Suits 

बिज़नेस के लिए आपको यहाँ बिज़नेस नाम की जीमेल इंटरफ़ेस के साथ कस्टम बिज़नेस ईमेल आईडी मिलती है साथ ही गूगल ड्राइव स्पेस, गूगल डॉक्स और गूगल शीट्स जैसी सर्विसेज भी मिलती हैं जो 7 दिन के फ्री ट्रायल के साथ सभी के लिए उपलब्ध है।

Gsuite.google.com

48. Custom google search

आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए कस्टमाइज्ड सर्च इंजन क्रिएट कर सकते हैं। आप गूगल सर्च को कस्टमाइज कर सकते हैं ताकि गूगल सर्च आपके वेबसाइट या ब्लॉग का ही डाटा शो करे।

Cse.google.com

49. Google Nonprofits 

गूगल नॉनप्रॉफ़िट्स का प्रयोग नॉन प्रॉफिट संस्थायें फ्री में कर सकती हैं जिसमें वो किसी भी सोशल कॉज के लिए फंड्स जमा करने के लिए गूगल और यूट्यूब पर एड्स (विज्ञापन) दे सकते हैं। साथ ही गूगल सुइट्स और यूट्यूब जैसी सर्विसेज का प्रयोग करके ज्यादा से ज्यादा फंड्स जुटा सकते हैं।

www.google.com/nonprofits

50. Google inbox

इनबॉक्स सर्विस जीमेल का ही अपग्रेडेड वर्जन है जिसमें आप अपनी जीमेल आईडी को इस्तेमाल करके इमेल्स को एफ्फिसेंटली (efficiently) इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें आपको ईमेल रिमाइंडर मिलते हैं जैसे फ्लाइट टिकट का रिमाइंडर ताकि आपकी फ्लाइट मिस न हो। इसके लिए प्ले स्टोर पर मोबाइल एप्प भी उपलब्ध है।

www.google.com/inbox/

51. Google Store 

गूगल स्टोर से आप गूगल के सभी प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। यहाँ आपको प्रोडक्ट्स की कीमत और गेनुइयन सेलर की डिटेल्स भी मिलती हैं जहाँ से आप वो प्रोडक्ट ले सकते हैं।

Store.google.com

52. Google Newsstand

यहाँ पर आप न्यूज़ सेव कर सकते  उनको बाद में पढ़ा जा सके साथ ही यहाँ आप अपने मुताबिक न्यूज़ को कस्टमाइज कर सकते हैं और आप यह भी तय कर सकते हैं की किस न्यूज़ पब्लिशर की न्यूज़ आपको दिखे और किसकी नहीं। इसके लिए प्ले स्टोर पर मोबाइल एप्प भी उपलब्ध है।

Newsstand.google.com

53. Google Business

इस लिंक पर लॉगिन करके आप गूगल सर्च और गूगल मैप्स पर अपना बिज़नेस ऐड कर सकते हैं। बिज़नेस डिटेल्स सबमिट कर देने के बाद आपके बिज़नेस एड्रेस पर वेरिफिकेशन लेटर भेजा जाता है। सक्सेसफूली वेरिफिकेशन हो जाने के बाद, आपके बिज़नेस का नाम सर्च करने पर आपका बिज़नेस का नाम, एड्रेस, कांटेक्ट डिटेल्स, वेबसाइट और सोशल पेज के लिंक्स गूगल सर्च के राइट हैंडसाइड पर नजर आते हैं। और आपके बिज़नेस और वेबसाइट को बूस्ट मिलता है।

www.google.com/business

54. Google Bookmarks 

यहाँ आप फ्यूचर में इस्तेमाल करने के लिए कोई भी लिंक का बुकमार्क्स क्रिएट कर सकते हैं।

www.google.com/bookmarks/

55. Google Web Designer 

गूगल वेबडिज़ाइनर एक सॉफ्टवेयर है जो मैक, लिनक्स और विंडोज के लिए उपलब्ध है। जिसमें डेवलपर HTML5 वेबसाइट और विज्ञापन तैयार कर सकते हैं।

www.google.com/webdesigner

56. Google Top Contributors

यहाँ पर आपको गूगल के टॉप डेवेलपर्स की डिटेल्स मिलती है जहाँ आप गूगल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज तैयार करने वाले टॉप कंट्रीब्यूटर देख सकते हैं।

Topcontributor.withgoogle.com

57. Google NikCollection

ये भी एक फ्री सॉफ्टवेयर है जो आपको किसी भी फोटो पर कई क्रिएटिव फिल्टर्स अप्लाई काने की फैसिलिटी देता है। साथ ही इसमें कई आर्टिस्टिक इफेक्ट्स भी अप्लाई किये जा सकते हैं।

www.google.com/nikcollection/

58. Google Sky

गूगल स्काई पर आपको हुमारी गैलेक्सी का सुन्दर और बेहतरीन नज़ारा देख सकते हैं, जो वाकई काफी बेहतरीन है। 

www.google.com/sky

59. Google input tools

यहाँ से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन टूल्स पा सकते हैं जिनका इस्तेमाल आप टाइपिंग के लिए कर सकते हैं। क्रोम, एंड्राइड और विंडोज के लिए यहाँ टूल्स उपलब्ध हैं। 

www.google.com/inputtools

60. Google Videos

गूगल वीडियोस का प्रयोग करके आप सभी वेब्सीटेस पर अपलोड वीडियोस को सर्च कर सकते हैं जहाँ पर आपको सिर्फ वीडियो रिजल्ट्स ही मिलेंगे।

google.com/video