डोमेन नेम खरीदने से पहले चेक करें ऑफर्स

आजकल कई सारे डोमेन नेम सेलर मौजूद है जो आकर्षक ऑफर्स दे कर नए कस्टमर्स को आकर्षित कर रहे हैं, लेकिन ज्यादातर ऑफर्स सिर्फ नए कस्टमर के लिए और पहले साल के लिए ही मान्य होते हैं।

डोमेन नेम के बारे में अधिक जानकारी के लिए पढ़ें – डोमेन नेम क्या होता है?

अलग अलग तरह के TLD (टॉप लेवल डोमेन) अलग अलग प्राइस पर उपलब्ध हैं, कुछ डोमेन्स का ऑफर प्राइस रुपये 1 से लेकर 4000 तक जाता है। वही कुछ डोमेन नेम प्रीमियम डोमेन नेम्स की लिस्ट में आते हैं। जिनका मूल्य लाखो करोड़ों में हो सकता है।

जैसे www.fb.com जिसको दुनिया के सबसे बड़े सोशल नेटवर्क फेसबुक ने ईयर 2010 में 8.5 मिलियन डॉलर में खरीद था।

यहाँ से खरीदें डोमेन नेम 

भारत में Bigrock डोमेन सेलर है जो आकर्षक दरों पर डोमेन सर्विस प्रोवाइड करता है ।
सिर्फ 99 रूपए में से डोमेन खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।

सबसे पहले Bigrock वेबसाइट पर जाएँ उसके बाद डोमेन सर्च टूल में अपनी पसंद का डोमेन नेम सर्च करें।खरीदें डोमेन नेम

डोमेन नेम खरीदते समय होने वाली गलती से बचने के लिए हमारा ये आर्टिकल जरूर पढ़ें – डोमेन नेम चुनने में होने वाली गलतियां ?

अपनी पसंद का डोमेन मिलने के बाद उसके सामने मौजूद Add बटन पर क्लिक करें इसके बाद चेकआउट पर क्लिक करें।

 बिगरॉक वेबसाइट

प्रोसीड टू पेमेंट बटन पर क्लिक करें।

domain buy

उसके बाद लॉगिन पेज खुलेगा वहाँ पर क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें। नया अकाउंट बनाते समय कुछ डिटेल्स देनी होती हैं, जैसे की ईमेल आईडी, पासवर्ड, मोबाइल नंबर और एड्रेस, ये सब भरने के बाद Create Account बटन पर क्लिक करें।

buy domain name

अकाउंट क्रिएट हो जानें के बाद पेमेंट पेज खुलेगा वहाँ पर अपनी पसंद का पेमेंट मोड (क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग) चूज़ करके पेमेंट करें।

बस लीजिये आप डोमेन खरीद चुके हैं। अब आप इसका इस्तेमाल करके वर्डप्रेस वेबसाइट, ब्लॉगर ब्लॉग या html साइट बना सकते हैं।