गलत डोमेन बहुत बड़ी गलती

डोमेन नेम किसी ब्रांड के नाम जितनी वैल्यू रखता है। अगर आपका ब्राण्ड नेम अच्छा नहीं या ऐसा नहीं है जिसे यूजर याद रख सकें तो आपके ब्रांड की वैल्यू कुछ नहीं है।

आपकी वेबसाइट का डोमेन नेम आपकी पूरी वेबसाइट को रिप्रेजेंट करता है वो दर्शाता है की आपकी वेबसाइट किस टॉपिक से रिलेटेड है। अतः डोमेन नेम लेने से पहले कुछ मुख्य बिंदु पर ध्यान दें।

याद रखने में आसान हो

नाम ऐसा होना चाइये जो आसानी से याद रखा जा सके ताकि जो यूजर एक बार आपकी वेबसाइट पर आये और अगर उनको आपकी वेबसाइट पर दोबारा आना हो तो उसे आपके डोमेन नेम याद रहे। जैसे facebook.com , न की ghdskj.com

डोमेन में कम शब्दो का इस्तेमाल करें

आपका डोमेन नेम जितना छोटा होगा उसको याद रखना उतना ही आसान होगा इसलिए कोशिस करें की आपका डोमेन नेम जितना छोटा हो सके उतना छोटा हो। जैसे fb.com

आपका डोमेन सबसे अलग हो

एक तरीका ये भी है की आपका डोमेन नेम सबसे अलग हो ताकि उसको याद रखें और गूगल पर सर्च करना भी आसान हो।

सोशल साइट्स पर नाम उपलब्ध हो

आजकल हर कोई सोशल साइट्स का इस्तेमाल करता है। साथ ही सभी कंपनी और वेबसाइट इनका इस्तेमाल करके ज्यादा से ज्यादा यूज़र्स तक अपनी पहुच बनाना चाहते हैं तो फिर आप क्यों पीछे रहें फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, गूगल प्लस, पिंटरेस्ट जैसे सोशल साइट्स पर अपने डॉमिन नेम के पेज की उपलब्धता चेक करने के बाद ही डोमेन खरीदें।

सभी सोशल साइट्स पर बिना लॉगिन करे आप अपने नाम के पेज उपलब्ध है या नहीं ये चेक कर सकते हैं नेमचेक वेबसाइट का इस्तेमाल करके।

डोमेन नेम गूगल पर भी चेक करें

अपनी पसंद का डोमेन नेम गूगल पर चेक करना न भूलें, ये जरूर चेक करें की गूगल आपका डोमेन नेम सर्च करने पर क्या रिजल्ट दिखता है।

डोंट यूज़ स्पेशल केरेक्टर्स

किसी भी तरह के स्पेशल केरेक्टर का डोमेन नेम में इस्तेमाल न करें। जैसे www.micro-soft.com या www.your.site.com ऐसा करने से url याद रखने में मुश्किल होती है।

डोंट यूज़ सिमिलर डोमेन नेम

किसी और फेमस वेबसाइट के डोमेन से मिलता जुलता नाम ना रखें, नहीं तो आपके यूजर हमेशा कंफ्यूज रहेंगे की आपकी साइट कौन सी है। साथ ही आप कॉपी कैट लगोगे। दूसरा आपकी वेबसाइट को गूगल पर ढूढ़ना भी मुश्किल होगा। तो अगर आपके रिटर्निंग यूजर आपकी वेबसाइट ढूढ़ ही ना पाएं तो आपकी वेबसाइट का क्या फायदा।

सीखें डोमेन नेम क्या होता है? एवं डोमेन नेम कैसे खरीदें ?