PHILIPS QT4011/15 PRO SKIN ADVANCE TRIMMER HINDI REVIEW

फिलिप्स क्यू टी 4011/15 प्रो स्किन एडवांस ट्रिमर रिव्यु

फिलिप्स का ये ट्रिमर काफी अच्छा और हल्का है। आपको इसे इस्तेमाल करने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी करीब 1500 रुपये से कम में ये बहुत अच्छा प्रोडक्ट है। अगर आपका बजट 1000 रुपये तक है तो आपको थोड़े और रुपये डाल कर ये ही ट्रिमर लेना चाहिए।

फिलिप्स करीब 125 साल से ही इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स बना रही है। फिलिप्स के बने प्रोडक्ट क्वालिटी प्रोडक्ट्स होते हैं तो आपको ब्रांड के बारे मैं ज्यादा कुछ सोचने की जरुरत नहीं है।

चार्जिंग टाइम और इस्तेमाल का समय

1 घंटे का चार्जिंग टाइम है। इसको एक बार चार्ज करके आप इसको करीब डेढ़ घंटे यानि 90 मिनट तक इस्तेमाल कर सकते हैं फिलिप्स का दावा है की एक बार चार्ज करने पर आप इसे 2 महीने तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

ब्लेड

PHILIPS QT4011/15 PRO में टाइटेनियम ब्लेड का इस्तेमाल किया गया है ताकि इसमें न जंग लगे और ज्यादा लंबे वक़्त तक इसकी धार यानि की शार्पनेस बानी रहे।

वारंटी

Philips द्वारा 3 साल की वारंटी उपलब्ध है।

Philips qt4011-15 pro skin advance trimmer review

ट्रिमिंग

डायलर का इस्तेमाल करके आप 0.5 mm से लेकर 10 mm तक आप अपनी दाड़ी को ट्रिम कर सकते हो।