रिड्यूस फोटो साइज ऑनलाइन (Reduce or Compress Image Online)

क्या आपकी फोटो आपकी डिवाइस में ज्यादा स्पेस घेर रही है और आप चाहते हैं की कम स्पेस का इस्तेमाल करके आप ज्यादा फोटो सेव कर सकें तो ये संभव है।

बिना क्वालिटी को कोई नुकसान पहुचाये आप अपनी इमेज या फोटो का साइज रिड्यूस कर सकते हैं इसके लिए आज कल बहुत से ऑनलाइन टूल्स उपलब्ध हैं। जिसके द्वारा अच्छी क्वालिटी के साथ आपकी फोटो का साइज कम किया जा सकता है।

या आप वेबसाइट डेवलपर हैं या ब्लॉग लिखते हैं तो आपको पता ही होगा की इमेज ऑप्टिमाइजेशन कितना ज़रूरी है तो निचे दी हुई साइट पर जाकर आप अपनी फोटो का साइज काफी हद तक रिड्यूस कर सकते हैं। वो भी फोटो क्वालिटी को कोई नुक्सान पहुचाये।

Compressor.io

इस वेबसाइट पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे Lossy और Lossless.

यदि आप चाहते हैं की आपकी फोटो का साइज कम हो पर क्वालिटी कोई कोई फर्क न पड़े तो आपको Lossless ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा । और यदि आप काफी ज्यादा इमेज साइज रिड्यूस करना कहते हैं तो Lossy को इस्तेमाल करें।