How to Customise WordPress login page using Custom Login Page Customizer plugin

प्लगइन का इस्तेमाल करके वर्डप्रेस लॉगिन पेज कस्टमाइज़ करें

अगर आपकी वेबसाइट पर कई यूजर लॉगिन करते हैं तो ये अच्छा है की आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के पेज को अपनी वेबसाइट के अनुसार कस्टमाइज करें ताकि यूज़र्स को ये न लगे की वो किसी बेसिक वर्डप्रेस साइट पर लॉगिन कर रहे हैं।

अब अगर आपने कमैंट्स पोस्ट करने के लिए लॉगिन करना जरुरी कर रखा है तो आपको लॉगिन पेज कस्टमाइज करने की जरुरत पड़ेगी ही और ऐसा करने से आपकी वेबसाइट ज्यादा प्रॉफेशनल लगेगी।

तो इसके लिए बस आपको एक प्लगइन इनस्टॉल करके एक्टिवेट करना है और बस कुछ आसान सेटिंग्स करके ही आपका काम हो जायेगा।

कस्टम लॉगिन पेज कस्टमाइज़र (Custom login Page Customizer)

customize wordpress login page

इस प्लगइन को इनस्टॉल करें इसके बाद ऍपेरिएंस (Appearance) में जाकर लॉगिन कस्टमाइज़र पर जाएँ।

Custom Login Page Customizer

इसके बाद स्टार्ट कस्टोमाइज़िंग बटन पर क्लिक करें।

Use Custom Login Page Customizer

इसके बाद लॉगिन पेज और साइड मेनू खुलेगी। उसके बाद लॉगिन कस्टमाइज बटन पर क्लिक करें।

custom wordpress login

इसके बाद लॉगिन कस्टमाइज़र पेज मेनू खुलेगी जहा पर आपको सभी फंक्शन नज़र आएंगे जिन्हें आप कस्टमाइज कर सकते हैं।

how to use Custom Login Page Customizer

इसके बाद लोगो कस्टमाइज करने के लिए लोगो ऑप्शन पर क्लिक करें। चूज़ इमेज पर क्लिक करें फिर लोगो इमेज अपलोड करें। अब आप लोगो Logo की हाइट और विड्थ Height & Width सेट कर सकते हैं।

change wordpress login page logo

इसी तरह आप पुरे पेज को कस्टमाइज कर सकते हैं, लोगो, बैकग्राउंड इमेज और कलर, फॉर्म फ़ॉन्ट्स कलर, फॉर्म बैकग्राउंड वगेहरा आप अपने जरुरत के हिसाब से बदल सकते हैं।