वर्डप्रेस डैशबोर्ड को समझें

वर्डप्रेस के फंक्शन्स को समझना बहुत ही आसान होता है क्योंकि ये आजकल उपलब्ध सभी कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टमों मैं सबसे आसान और यूजर फ्रेंडली है।

पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था की वर्डप्रेस क्या होता है? और उसके बाद बताया था की आप वर्डप्रेस कैसे इंस्टॉल कर सकते हैं? आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ की वर्डप्रेस पर दिए गए फंक्शन्स का क्या मतलब होता है और वो किस काम आते हैं।

पोस्ट्स (Posts)

पोस्ट टेब में आपको मिलेगा आल पोस्ट्स जहा पर आप अपनी क्रिएट की गयी सारी पोस्ट देख सकते हैं। एड न्यू फंक्शन से आप नयी पोस्ट लिख सकते हैं। कैटेगोरीज में आप कैटेगोरीज लिख सकते हैं और टैग्स में आपकी पोस्ट में यूज़ किये गए टैग्स दिखेंगे जिन्हें आप एडिट कर सकते हैं।

wordpress post

मीडिया (Media)

मीडिया वाले टेब में आपको दो फंक्शन मिलते हैं लाइब्रेरी और ऐड न्यू। लाइब्रेरी में आप सभी अपलोड की गयी फोटो देख सकते हैं और उन्हें एक साथ डिलीट भी कर सकते हैं। ऐड न्यू से नयी फोटो अपलोड कर सकते हैं।

wordpress media

पेजेज (Pages)

आल पेजेज में सारे क्रिएट किये गए पेज नज़र आएंगे और ऐड न्यू से आप नया पेज क्रिएट कर सकते हो।

wordpress pages

कमैंट्स (Comments)

आपके पोस्ट पर आपके रीडर्स द्वारा दिए गए कमैंट्स आप चेक कर सकते हो उन्हें एप्रूव या डिस एप्रूव कर सकते हैं।

wordpress comments

अपीयरेंस (Appearance)

अपीयरेंस में पहला फंक्शन है थीम्स जहा जाकर आप थीम सर्च, चेंज या अपलोड कर सकते हैं।
दूसरा फंक्शन है कस्टमाइज जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का फ्रॉन्टेन्ड चेक करते हुए लोगो, टाइटल, टैगलाइन वगेहरा बदल सकते हैं ।
अगला है विड्जेट जहा आप साइडबार और फुटर में इस्तेमाल होने वाले विड्जेटस ऐड कर सकते हैं।
मेनू में जाकर आप हैडर और फुटर में इस्तेमाल होने वाले मेनू को ऐड या हटा सकते हैं साथ ही उसमे ऐड होने वाले लिंक्स चेंज कर सकते हैं ।
हैडर और बैकग्राउंड कस्टमाइज फंक्शन के ही पार्ट हैं। जहा पर आप हैडर पे लोगो वगेहरा बदल सकते हो और ब्लॉग के बैकग्राउंड में कोई इमेज या कलर सेट कर सकते हैं ।
एडिटर फंक्शन उनके लिए है जो कोडिंग को समझते हैं और थीम के कोड को थोड़ा बहुत चेंज करना चाहते हैं ।

wordpress appearance

प्लगइन्स (Plugins)

इन्सटाल्ड प्लगइन्स में आपको वर्डप्रेस में इनस्टॉल प्लगइन की लिस्ट दिखेगी जहा से आप किसी एक या सभी प्लगइन्स को एक्टिवटे, डीएक्टिवेट या डिलीट कर सकते हैं और ऐड न्यू पर जाकर नया प्लगइन्स सर्च करके या अपलोड करके इनस्टॉल कर सकते हो ।
एडिटर फंक्शन में जाकर किसी भी प्लगइन को एडिट कर सकते हैं।

wordpress plugins

यूज़र्स (Users)

आल यूज़र्स में आपकी वेबसाइट पर रजिस्टर सभी यूज़र्स की लिस्ट शो होगी और ऐड न्यू से आप नया यूजर ऐड कर सकते हैं । योर प्रोफाइल में आप अपनी प्रोफाइल को एडिट कर सकते हैं पासवर्ड बदलना और प्रोफाइल फोटो अपलोड करना

wordpress users

टूल्स (Tools)

अवेलेबल टूल्स में उपलब्ध टूल्स जैसे ब्लॉगर पोस्ट को अपलोड करने का टूल्स जैसे फंक्शन आपको मिलेंगे ।wordpress tools

सेटिंग्स (Settings)

सेटिंग्स में जनरल सेटिंग में वेबसाइट का नाम, डिस्क्रिप्शन, सर्च इंजन विजिबिलिटी जैसे फंक्शन आप बदल सकते हैं।
राइटिंग में ईमेल से पोस्ट भेजने की सेटिंग चेंज कर सकते हैं ।
रीडिंग में ब्लॉग पेज पर दिखने वाली मैक्सिमम पोस्ट चेंज कर सकते हैं।
डिस्कशन में यूजर कमैंट्स की सेटिंग सेट कर सकते हैं ।
मीडिया में अपलोड इमेज का साइज सेट कर सकते हैं।
पर्मलिंक्स में आप पोस्ट यूआरएल को सेट कर सकते हैं। किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के लिए ये सबसे जरुरी सेटिंग होती है।

wordpress settings

उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी कमेंट करके हमें बताना न भूलें की आपको पोस्ट कैसी लगी और शेयर करना न भूलें