How to hide WordPress post and Home page title in Hindi tutorial

हाउ टू हाईड वर्डप्रेस पोस्ट एंड होम पेज टाइटल

कई बार आपको ये लगता होगा की वर्डप्रेस पर अगर टाइटल को आप हाईड कर पाते तो कितना अच्छा होता। खासकर तब जब आप कोई बिज़नस वेबसाइट बना रहे हों और होम पेज पर टाइटल आपके पुरे पेज की खूबसूरती बिगड़ रहा हो तब टाइटल हाईड करना जरुरी होता है।

तब ऐसे में थीम को एडिट करना ही एक मात्र चॉइस बचती है पर अगर आपको कोडिंग नॉलेज नहीं है तब ये काम बहुत ही रिस्की होता है। जो की आपका कीमती टाइम और वेबसाइट थीम बिगड़ सकता है पर आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। ये बहुत ही आसान है।

जी हाँ वर्डप्रेस पोस्ट और होम पेज पर टाइटल हटाना (Remove) बहुत आसान है इसके लिए कोई कोडिंग आना भी जरुरी नहीं है। बस आपको एक प्लगइन इन्सटाल करना है जिसका नाम है हाईड टाइटल Hide Title

Hide Title (See plugin Page)

Hide Title in WordPress

और बस उसके बाद आपको पोस्ट या पेज एडिट करके हाईड टाइटल ऑप्शन पर टिक करना है।

hide title WordPress hindi

और लीजिये हो गया टाइटल हाईड।