जानें पर्मलिंक्स क्या होता है | What is Permalink?

आपके द्वारा दिए गए आपके पोस्ट यूआरएल (URL) के कस्टम स्ट्रक्चर (Custom Structure) को पर्मलिंक्स कहा जाता है। आपके ब्लॉग पोस्ट (Blog Post) के यूआरएल (URL) के स्ट्रक्चर को चेंज करने के लिए पर्मालिंक फ़ैसिलियटी दी जाती है। ये ऑप्शन आपको ब्लॉगर और वर्डप्रेस दोनों में मिलता है।

आपके ब्लॉग पोस्ट के बाद वाले लिंक को पर्मलिंक्स कहा जाता है (लाल रंग से दर्शाया हुआ)

https://www.zeroleveltech.com//wordpress-permalink

निचे दिए गए उदाहरण से आप आसानी से समझ पाएंगे पर्मालिंक से मेरा क्या मतलब है और कौन सा पर्मालिंक स्ट्रक्चर आपके ब्लॉग के लिए सही है –

https://www.zeroleveltech.com//?p=123  (Bad for Seo)
https://www.zeroleveltech.com//24/11/2016/wordpress-permalink (Average for SEO)
https://www.zeroleveltech.com//wordpress-permalink (Good for Seo)

इसका फायदा ये होता है की आपके पोस्ट के लिंक में या यूआरएल में नंबर का इस्तेमाल करने से अच्छा है की आपके पोस्ट टाइटल का इस्तेमाल आपके पोस्ट यूआरएल में किया जाये जो की आपकी गूगल रेंक को बढ़ता है।

क्योंकि गूगल आपके पोस्ट लिंक को भी आपकी गूगल पेज पर इंडेक्सिंग (Google Index) के लिए चेक करता है। साथ ही सर्च कीवर्ड आपके लिंक से मैच होने पर उन कीवर्ड्स को बोल्ड करके हाईलाइट करता है।

wordpress permalink

तो गूगल पर अच्छी रैंकिंग के लिए आपको पर्मलिंक्स का इस्तेमाल करना ही चाहिए। कुछ लोग पर्मलिंक्स का इस्तेमाल इसलिए करते हैं ताकि पोस्ट की डेट को लिंक्स में से हटा सकें।

वर्डप्रेस में पर्मालिंक कैसे इस्तेमाल करें

wordpress permalink

सबसे पहेल सेटिंग्स में जाएँ उसके बाद पर्मलिंक्स पर अब आपके सामने जो विंडो खुली है। उसमे जाकर पोस्ट नेम पर क्लिक करें अब सेव चेंज पर क्लिक करके सेटिंग्स सेव कर दें। लीजिये अब आपके पोस्ट के लिए पर्मलिंक्स एक्टिवेट हो चूका है।

ब्लॉगर में पर्मालिंक कैसे इस्तेमाल करें

ब्लॉगर में पर्मलिंक्स इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई सेटिंग चेंज नहीं करनी होती है, ये ऑप्शन आपको पोस्ट टाइप करते समय ही पोस्ट ऑप्शन में नज़र आएगा आप वहाँ से पोस्ट यूआरएल चेंज कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूँ आपको पोस्ट पसंद आयी होगी ब्लॉग सब्सक्राइब करना न भूलें।